विशाखापटनम में भारत के खिलाफ खेले गए टाई मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि उन्होंने बहुत बढिय़ा गेम खेली गई। विराट ने बहुत अच्छी पारी खेली और नई उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं। हमारे यंग टेलैंट शाई होप ने भी बहुत बढिय़ा पारी खेली। इसके अलावा हेटमायर ने भी कुछ अच्छे शॉट लगाए। हालांकि वह जब आऊट हुए तब वेस्टइंडीज टीम को उनकी ज्यादा जरूरत थी। लेकिन इसके बाद शाई होप ने अंत तक मोर्चा संभाले रखा जिसे देखकर खुशी हुई।
होल्डर ने कहा कि मैं सोच रहा हूं कि हम यहां लगातार दूसरे मैच में अच्छा खेले हैं। हालांकि हमें मिडिल ऑर्डर में ज्यादा विकेट लेने के जरूरत है। इस काम में नए गेंदबाज ओब्ड मैकॉय अच्छा काम कर सकते हैं। उसके पास गेंद फैंकने की कई विभिन्नताएं हैं। उसने जिस तरह अपने पहले मैच में खुद को पेश किया, देखकर अच्छा लगा।
जेसन क्रीज पर होते तो जीत जाते मैच : शाई होप
वहीं, शतक लगाने के बावजूद वेस्टइंडीज को जितवा न पाने का दुख शाई होप में देखने को मिला। मैच के बाद उन्होंने कहा कि बहुत निराश हूं कि हम मैच नहीं जीत सके। हमें मुश्किल मैच में अच्छी फाइट की थी। हमने लक्ष्य का पीछा करते वक्त नाजुक मौके पर विकेट गंवा दिए थे। जेसन अगर विकेट पर बने रहते तो हम मैच आसानी से जीत सकते थे।
0 Comments